नई दिल्ली/नोएडा: प्रियंका गांधी द्वारा यूपी में मजदूरों के लिए बस की व्यवस्था करने के मामले पर राजनीति शुरू हो गई है. दरअसल गौतमबुद्ध नगर में कई कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है.
इसमें पूर्व विधायक पंकज मालिक, नोएडा के जिला अध्यक्ष सहित 4 ज्ञात और करीब 50 अज्ञात के खिलाफ आईपीसी और महामारी अधिनियम के तहत उपयुक्त धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
बीती रात नोएडा एक्सप्रेस-वे पर करीब 50 बस लेकर कई कांग्रेस नेता पहुंचे थे. इस सब पर थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं आरटीओ विभाग ने 2 बसों को भी सीज कर दिया है. दरअसल पूर्व विधायक पंकज मालिक, वीरेन्द्र गुड्डू, शहाबुदीन सहित दर्जनों नेता बस लेकर पहुंचे थे.