नई दिल्ली/नोएडाः कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन जारी है. इस दौरान भी कुछ लोग मारपीट और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में पीछे नहीं हट रहे हैं.थाना सेक्टर-49 के सोहरखा में चुनावी रंजिश और आपसी विवाद के चलते जमकर दो गुटों में मारपीट गई. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, मामले की जांच शुरू कर दी है.
असलहा लेकर मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
सोहरखा गांव में आपसी विवाद और चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े गए. मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष द्वारा राइफल लेकर हवा में लहराते हुए मारपीट की जा रही थी. इसमें दूसरे पक्ष को काफी चोटें भी आई हैं. असलहा मारपीट के दौरान लहराना और मारपीट का वीडियो वायरल हुआ. वायरल वीडियो के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि वीडिओ में असलहा लेकर मारपीट करने वाला शख्स संभल जिले से जिला पंचायत सदस्य है.
ये भी पढ़ें-नोएडाः ट्रांसपोर्ट के बिजनेस पर कोरोना की मार, आर्थिक स्थिति खराब