नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. अब तक जिले में कोरोना के चलते 5 मौतें हो चुकी हैं. देर रात राजकीय आर्युवेदिक संस्थान में भर्ती कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया. यह कोरोना की वजह से गौतमबुद्ध नगर में पांचवीं मौत थी.
सेक्टर-8 का रहने वाला था बुजुर्ग
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण और इससे लोगों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. सेक्टर-8 के रहने वाले 67 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई. 12 तारीख को उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था, लेकिन देर रात उनकी मौत हो गई. जिले में अब तक 5 मौतें कोरोना के चलते हो चुकी है. फिलहाल जिले में 242 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. 169 लोग डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं, जबकि केवल 69 ही एक्टिव केस हैं.