नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के छोलस गांव में स्कूटी खड़ी करने को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की पूरी घटना कैद हो गई. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जारचा थाना क्षेत्र के छोलास गांव में दो पड़ोसियों के बीच स्कूटी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया. इसमें आसिफ नाम के युवक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पड़ोसी पर हमला बोल दिया. इस दौरान दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की पूरी घटना कैद हो गई और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना के 15 दिन बाद मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में दिख रहा है की किस तरह से कई लोग मिलकर एक बुजुर्ग को पूरी तरह से सड़क पर गिरा कर पीट रहे हैं. जारचा थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो 12 अगस्त का है. स्कूटी खड़ी करने को लेकर पड़ोसियों में विवाद हुआ था और उसके बाद इनके बीच मारपीट हुई थी. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है दो फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप