नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में नशीले पदार्थों की तस्करी में पारंगत एक शातिर महिला को थाना फेज टू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना पुलिस ने महिला को चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के टीसीएस कट के पास से गिरफ्तार किया है.
60 हजार रुपये के गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने महिला के पास से अवैध भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. इसकी कीमत 60 हजार बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने वह वाहन भी बरामद किया है, जिसमें वह गांजा रखकर सप्लाई करती हैं. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:- नोएडा: 1 किलो गांजा के साथ महिला गिरफ्तार, हत्या जैसे कई मामले हैं दर्ज
पहले भी कई बार नशीले पदार्थ चुकी है जेल
नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाली महिला तस्कर श्रीमति सीमा पत्नी जलालुद्दीन निवासी कुलेसरा थाना ईकोटेक 3 गौतमबुद्ध नगर को थाना क्षेत्र के टीसीएस चौराहा नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. इसके कब्जे से 11 किलोग्राम गांजा, जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये और स्कूटी यूपी 16 सीएन 7922 बरामद की गई है. अभियुक्त पहले भी कई बार नशीले पदार्थ की तस्करी के मामलों मे जेल गई है.
यह भी पढ़ें:- नोएडाः गांजा बेचने के आरोप में एक महिला सहित तीन गिरफ्तार
आपराधिक इतिहास की हो रही है जांच
अवैध गांजे के साथ पकड़ी गई महिला के संबंध में थाना फेज टू की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि पकड़ी गई महिला शातिर किस्म की गांजा तस्कर है. इसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. महिला के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फेस 2 से रविवार को न्यायालय भेजा गया है.
2016 में भी हुई है जेल यात्रा
इससे पूर्व आरोपी महिला 2016 में धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना फेस 2, 2019 में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फेस 2 और 2020 में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर से जेल जा चुकी है.