नई दिल्ली/नोएडा: जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र के साकीपुर गांव में पारिवारिक विवाद में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं करीब 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिस पर हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते अंतरिम जमानत पर वह रिहा किया गया था. रिहा होने के कुछ ही दिन बाद आज आरोपी पिता-पुत्र ने फिर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जहां पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है.
परिवारिक विवाद में खूनी खेल
साकीपुर गांव में आपसी विवाद में दो भाइयों के बीच खूनी जंग छिड़ गई, जिसमें 1 भाई की मौत हो गई, वहीं उसके परिवार के तीन अन्य बुरी तरह से घायल हो गए. झगड़ा साकीपुर गांव में रहने वाले सतपाल और महेंद्र के बीच हुआ, जो दोनों भाई हैं, जिसमें सतपाल और उसके बेटों द्वारा दूसरे पक्ष महेंद्र और उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट और खूनी खेल खेला गया, जिसमें घायल महेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं अन्य 3 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल लोगों में मृतक के परिवार से पत्नी सीमा, बेटा तनिष्क और बेटी नेहा है. सतपाल मारपीट के मामले में कुछ दिन पूर्व अपने बेटे के साथ जेल गया था पर कोरोना महामारी के चलते उसे अंतरिम जमानत दे दी गई थी.
ये भी पढ़ें- पति ने रेत डाला पत्नी का गला, बहू को घायल कर पहुंचा थाने
आरोपियों की हो रही तलाश
डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंद्र ने बताया कि आरोपी पक्ष में पिता-पुत्र अंतरिम जमानत पर कोरोना के चलते जेल से छूट कर आए हैं और दोनों पक्षों में आपसी विवाद के चलते झगड़ा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई है. वहीं जो लोग घायल हैं, वह खतरे के बाहर हैं. मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.