नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय किसान यूनियन (भानु) पिछले 54 दिनों से लगातार नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन करने में लगा हुआ है. वहीं प्रतिदिन जैसे जैसे 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस नजदीक आता जा रहा है, वैसे वैसे ही किसान अपनी सक्रियता को तेज करते जा रहे हैं. शनिवार को प्रदर्शनकारी किसानों ने भारी संख्या में एकत्र होकर परेड रिहर्सल की. साथ ही किसानों ने चिल्ला बॉर्डर पर एक क्यूआरटी टीम बनाई है.
इस क्यूआरटी टीम को आगरा से आए एक भूतपूर्व सैनिक ट्रनिंग दे रहे हैं. इस ट्रेनिंग में किसानों को सिखाया जा रहा है कि ट्रैक्टर परेड में पुलिस द्वारा किसी भी तरीके की कार्रवाई की जाती है तो उससे कैसे निपटा जाए.
'हम दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करके रहेंगे'
26 जनवरी को तमाम किसानों के साथ भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने भी ट्रैक्टर रैली निकालने की योजना बना रखी है. इसे देखते हुए पिछले कुछ दिनों से लगातार चिल्ला बॉर्डर पर भानु गुट के किसान कई टीमें बनाकर परेड की रिहर्सल करने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही आगरा से आए एक भूतपूर्व सैनिक रामनाथ सिंह द्वारा किसानों को वाटर कैनन, रबड़ की गोलियां और आंसू गैस समेत तमाम हथकंडों से निपटने के लिए ट्रेनिंग देने का काम कर रहे हैं.
चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (भानु) के किसान एक आर्मी मैन की तरह पूरी तैयारी करने में जुटे हुए हैं. किसानों का कहना है कि शासन-प्रशासन और पुलिस ने किसी भी स्तर पर अगर हमें रोकने का प्रयास किया तो हम रुकने वाले नहीं हैं, हम दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करके रहेंगे. आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (भानू) को भारतीय किसान यूनियन परिषद ने भी तमाम किसानों के साथ शनिवार को चिल्ला बॉर्डर पर समर्थन देने पहुंचे और किसानों के साथ परेड रिहर्सल में हिस्सा लिया.
चिल्ला बॉर्डर पर परेड की रिहर्सल कर रहे किसानों का कहना है कि हम सभी किसान उसी तरीके से दिल्ली में परेड करेंगे, जिस तरह से आर्मी और पुलिस के लोग करते हैं. हाथों में तिरंगा झंडा लेकर आज हम यहां परेड कर रहे हैं और 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर के साथ परेड करेंगे.