नई दिल्ली/नोएडाः दिल्ली से सटे चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने आनोखे तरीके से कृषि कानूनों का विरोध किया और पीएम मोदी के फोटो के आगे बीन बजाई. भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा शनिवार को चिल्ला बॉर्डर 26वें दिन भी धरना-प्रदर्शन किया गया. बता दें कि किसानों द्वारा प्रतिदिन सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं.
इस बीच शनिवार को किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो को रखकर बीन बजाने का काम किया. ना सिर्फ पुरुष ब्लिक महिलाओं ने भी इस नायाब तरीके को अपनाते हुए पीएम मोदी के फोटो आगे बीन बजाई. कृषकों का मानना है कि शायद किसानों द्वारा बीन बजाए जाने से प्रधानमंत्री उनकी बात मान ले.
![farmers played bean in front of pm modi photo at chilla boarder](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-kisan-vis-dl10007_26122020153835_2612f_01385_257.jpg)
'जारी रहेगा प्रदर्शन'
इस संबंध में किसान नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री किसानों की मांगों को नहीं सुन रहे हैं, इसलिए आज उनके फोटो के सामने बीन बजाया गया है, ताकि उनके कानों तक आवाज पहुंचे. किसानों का कहना है कि आने वाले दिनों में विरोध के और भी तरीके अपनाए जाएंगे. किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा लाए कृषि बिल का हम पूरी तरीके से विरोध करते हैं. साथ चिल्ला बॉर्डर पर बैठे किसानों ने भूख हड़ताल की भी बात कही है.
यह भी पढ़ेंः-26वें दिन भी भानु गुट का धरना और क्रमिक भूख हड़ताल जारी