नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने ग्रेटर नोएडा से पैदल किसान यात्रा निकालकर महामाया होते हुए दिल्ली के लिए कूच किया. जिन्हें पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर महामाया फ्लाईओवर के पास रोक दिया है. किसानों ने प्रशासन के रोके जाने के बाद सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन करना शुरू किया. वहीं पुलिस प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करने के साथ ही जगह-जगह पर बैरिकेडिंग भी लगा रखी है, ताकि कोई भी किसान किसी भी हाल में दिल्ली की तरफ कूच ना कर सके. किसानों और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के बीच वार्ता की जा रही है. उम्मीद है जल्दी कोई रास्ता निकल कर सामने आएगा.
ये भी पढ़ें:-Ground Report: यमुना खादर के किसान सब्जियों के दाम गिरने से परेशान
किसानों ने निकाली किसान यात्रा, पुलिस ने रोका
ग्रेटर नोएडा से सैकड़ों की संख्या में किसानों ने कृषि बिल के विरोध में दिल्ली जाने के लिए किसान यात्रा पैदल एक्सप्रेस वे पर निकाली है. वहीं नोएडा पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए भारी पुलिस बल महामाया फ्लाईओवर के नीचे तैनात कर दिया है. पुलिस ने महामाया फ्लाईओवर के पास बैरिकेडिंग लगाई है, किसी भी तरीके से किसानों को महामाया से आगे नहीं जाने दिया जाएगा. किसान संघर्ष समिति के बैनर तले यह किसान धरना प्रदर्शन करने निकले हैं.
'बातचीत से किसान मानें तो ठीक, नहीं तो गिरफ्तारी'
महामाया फ्लाईओवर के पास सड़क पर प्रदर्शन कर रहे किसान यूनियन के संबंध में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों का कहना है कि धारा 144 और कानून व्यवस्था को जिसके द्वारा बिगाड़ने की कोशिश की जाएगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बातचीत से अगर किसान मान जाते हैं तो ठीक, अन्यथा इनकी गिरफ्तारी की जाएगी.
'कृषि संशोधन कानून वापस करे सरकार'
किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा जो कृषि संशोधन बिल लाया गया है उसे वापस सरकार करें अन्यथा पुलिस प्रशासन हमें दिल्ली जाने दे. हम दिल्ली में जाकर धरना-प्रदर्शन करेंगे और अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखने का काम करेंगे.