नई दिल्ली/नोएडा: अग्निवीर केंद्र सरकार की योजना के खिलाफ तमाम जगह हो रहे धरना प्रदर्शन और विरोध के साथ ही गौतम बुध नगर जनपद भी इससे अछूता नहीं है. पिछले दिनों जहां छात्रों द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगाया गया था, वहीं किसान यूनियन के लोगों द्वारा ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर पुलिस और प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.
किसानों द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. किसानों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. जिसके चलते किसान जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर योजना के विरोध में राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा. किसानाें ने कहा कि देश भर में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. सरकार चार साल की नौकरी देकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना चाहती है.
लेकिन हम किसान बिल्कुल भी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. जो योजना लागू करना सरकार चाहती है हम उसके खिलाफ हैं. अगर सरकार योजना लागू करेगी तो पूरे देश में किसान सड़कों पर उतर कर हल्ला बोल करेंगे और इसका हर्जाना सरकार को भुगतना पड़ेगा.