नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: कोरोना के बाद देश के अंदर एक और नई आफत सामने आ गई है. अब उत्तर भारत में टिड्डी दल ने फसलों को बर्बाद करना शुरू कर दिया है. जिसके कारण किसान काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. हरियाणा के झज्जर से शनिवार को चला एक टिड्डी दल गुरूग्राम सहित दिल्ली के कई इलाकों में पहुंच चुका है. नोएडा में इसका प्रभाव देखा जाने लगा है.
किसानों के लिए बड़ी मुसीबत
दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में भी टिड्डियों के बड़े हमले की आशंका है. हालांकि जिला प्रशासन इस मामले पर पहले से ही सजग दिख रहा है और इससे बचाव के उपाय किए जा रहे हैं. इसे लेकर प्रशासन किसानों के साथ बैठक भी कर चुका है. दूसरी तरफ हरियाणा में इनसे निपटने के लिए लोग ढोल, पटाखे और थालियां बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं.
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी तहसीलदार और अधिकारी दल के पहुंचने पर किसानों को कितना नुकसान हुआ है, इसकी निगरानी करने के लिए अधिकारी खेतों पर किसानों से बात करते हुए दिखाई दिए.
दनकौर कस्बे में पहुंचे अधिकारीगण
टिड्डी दल के आने पर खेतों में हो रहे नुकसान का जायजा लेने के लिए तहसीलदार आलोक प्रताप सिंह किसानों के बीच में खेत पर ही मौके पर पहुंच गए और टिड्डे के आने के बाद खेत पर किस प्रकार का नुकसान हुआ है या नहीं इसका जायजा लिया.