नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएड के कासना थाना क्षेत्र के साइड 5 में बियर के गोदाम में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी बियर बरामद किया गया है. जिसमें 1350 पेटी बियर पकड़ी गई गई है. साथ ही मौके से कर्मचारी को गिरफ्तार कर गोदाम को सील कर दिया है.
बता दें कि इस कार्रवाई के बाद से लाइसेंसी धारक और उसका साथी मौके से फरार हो गया है. वहीं पकड़ी गई बियर लगभग डेढ़ करोड़ की बताई जा रही है.
जिला आबकारी अधिकारी का कहना
वहीं इस मामले को लेकर आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि पकड़ी गई विदेशी बीयर की पेटियों का ना तो कोई पेपर था औ न ही किसी प्रकार का सरकारी शुल्क जमा किया गया था. मौके पर गोदाम में मौजूद अंकित शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. उषा देवी और अधिकृत विक्रेता अमर के खिलाफ कासना थाने में आबकारी अधिनियम और आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं गोदाम को सील कर दिया गया है, साथ ही उषा देवी के लाइसेंस को निरस्त कराने की कार्रवाई की जा रही है.