नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की जामा मस्जिद में आज ईद के मौके पर हजारों लोगों ने नमाज अता की और देश में धार्मिक सौहार्द बरकरार रहने की दुआ की. इस मौके पर ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए नोएडा के सेक्टर-8 स्थित जामा मस्जिद के इमाम ने कहा कि "मजहब हमें एक दूसरे से बैर रखना नहीं सिखाता है, बल्कि मजहब हमें एक दूसरे के साथ भाईचारे के साथ रहना सिखाता है. अगर हम भाईचारे से रहेंगे तो अपनी तो तरक्की होगी साथ ही वतन की भी तरक्की होगी."
उन्होंने कहा कि "जिस तरह से भाईचारे के साथ पाक रमजान का महीना बिता और जिस शांति और भाईचारे से नोएडा में सब कुछ संपन्न हुआ, उसी तरह उम्मीद करते हैं वतन के अन्य जगहों पर भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ होगा." उन्होंने ईद के मौके पर सभी हजरात को ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि "मुल्क में भाईचारा और एकता बनाए रखने की हम हर किसी से अपील करते हैं. छोटे-मोटे वाद विवाद को खत्म कर भाईचारे से एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहने में ही सबकी भलाई है." उन्होंने ईद के मौके पर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के लिए प्रशासन को तहे दिल से बधाई दी.
जामा मस्जिद के इमाम ने कहा कि "मुत्तहिद हो तो बदल दोगे जमाने का निजाम, मुत्तहिर हो तो मरो और शोर मचाते हुए. एक हो जाओ तो बन सकते हो खुशीदे मूवी, वरना इन बिखरे हुए तारों से क्या बने."
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप