ETV Bharat / city

नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल - additional dcp central zone ilamaran ji

नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. जबकि, उसका एक साथी फरार है. पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में बदमाशों
पुलिस की गिरफ्त में बदमाशों
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 9:59 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना सेक्टर 142 क्षेत्र में उस समय पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस पार्टी थाना क्षेत्र के सेक्टर 90 के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. संदेह के आधार पर पुलिस पार्टी द्वारा बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवकों द्वारा गाड़ी की रफ्तार बढ़ाते हुए भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी करते हुए एफएनजी रोड के पास बदमाशों को घेर लिया.

बदमाश खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर गया. वहीं, उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस कॉम्बिंग करने में लगी हुई है. घायल बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं. घायल बदमाश एनसीआर क्षेत्र में दर्जनों वारदातों को अब तक अंजाम दे चुका है. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

एक्शन में नोएडा पुलिस

इसे भी पढ़ें: नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा फरार

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इलामारन जी ने बताया कि घायल बदमाश का एक साथी भूरा निवासी दिल्ली से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. बदमाश शातिर किस्म का चैन लुटेरा है, जिसके विरुद्ध एक दर्जन से अधिक मुकदमे जनपद गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली में दर्ज हैं. बदमाश ने हाल ही में साहिबादबाद और नोएडा के आसपास वारदात को अंजाम दिया. बदमाश के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य जानकारी की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना सेक्टर 142 क्षेत्र में उस समय पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस पार्टी थाना क्षेत्र के सेक्टर 90 के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. संदेह के आधार पर पुलिस पार्टी द्वारा बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवकों द्वारा गाड़ी की रफ्तार बढ़ाते हुए भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी करते हुए एफएनजी रोड के पास बदमाशों को घेर लिया.

बदमाश खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर गया. वहीं, उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस कॉम्बिंग करने में लगी हुई है. घायल बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं. घायल बदमाश एनसीआर क्षेत्र में दर्जनों वारदातों को अब तक अंजाम दे चुका है. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

एक्शन में नोएडा पुलिस

इसे भी पढ़ें: नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा फरार

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इलामारन जी ने बताया कि घायल बदमाश का एक साथी भूरा निवासी दिल्ली से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. बदमाश शातिर किस्म का चैन लुटेरा है, जिसके विरुद्ध एक दर्जन से अधिक मुकदमे जनपद गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली में दर्ज हैं. बदमाश ने हाल ही में साहिबादबाद और नोएडा के आसपास वारदात को अंजाम दिया. बदमाश के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य जानकारी की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.