नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस और गौ तस्कर बदमाशों के बीच सेक्टर 151 जेपी अमन के पास मुठभेड़ हो गई. जिसमें 25 हजार का इनामी बदमाश सहित दो गिरफ़्तार किए गए हैं. मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक कार, दो तमंचा व अन्य सामान बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:-आदर्श नगर हत्याकांड : पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर हरेंद्र खड़खड़ी की 30 लाख की संपत्ति जब्त
मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी
जानकारी के अनुसार घायल बदमाश सहित अन्य अपराधी शातिर किस्म के गौ तस्कर हैं. जिनके बारे में मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि कार में सवार कुछ गौ तस्कर हरकत कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने थाना नॉलेजपार्क क्षेत्र के सेक्टर 151 जेपी अमन सोसाइटी के पास चेकिंग अभियान चलाई तभी बदमाश कार में दिखे.
बदमाशों ने की फायरिंग
पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया. लेकिन यह बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई. जबकि दूसरे को गिरफ़्तार कर लिया गया. घायल आरोपी को उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस का कहना
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में जानकारी देते हुए राजेश कुमार, डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि थाना नाॅलेज पार्क पुलिस और गौ तस्कर बदमाशों के बीच थाना क्षेत्र के सेक्टर 151, जेपी अमन के पास हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान 01 बदमाश चमन को गोली लग गई. एक अन्य बदमाश नाजिम को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है.
घायल बदमाश गौकशी का अपराधी है. यह थाना नॉलेज पार्क से भी गौकशी में वांटेड है जिसपर 25000 रूपये का इनाम भी था. घायल बदमाश के उपर आधा दर्जन से अधिक गौकशी के मुकदमें दर्ज हैं. बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है. इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जाएगी.