नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-63 स्थित कंपनी में काम के दौरान 45 वर्षीय एक कर्मचारी ने एंगल में मफलर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी थाना फेस-थर्ड पुलिस को दे दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी मौके की वीडियोग्राफी की.
मृतक की पत्नी भी थी मौजूद
प्लॉट नंबर-ए63 में कार्यरत कर्मचारी श्रवण कुमार खोड़ा कॉलोनी का निवासी था. उसने काम के दौरान अपने मफलर से एंगल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना प्राप्त होने पर थाना फेस-3 पुलिस कंपनी पहुंची. उस समय मृतक की पत्नी भी वहां मौजूद थी. फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मृतक की पत्नी की उपस्थिति में कार्यवाही की गई. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ेः नोएडा: पुलिस ने अमेजन के पार्शल में डमी रखने वालों को किया गिरफ्तार
प्राप्त नहीं हुआ कोई सुसाइड नोट
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल अंकुर अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर जब मौके पर पुलिस पहुंची, तो मृतक की पत्नी मौके पर मौजूद थी. उनके सामने ही फॉरेंसिक टीम द्वारा वीडियोग्राफी की गई और फिंगर प्रिंट लिए गए. मौके से किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.