ETV Bharat / city

कनेक्शन काटने गई विभाग की टीम पर बिजली चोरों का हमला

दादरी में बिजली विभाग की टीम चोरी की बिजली के कनेक्शन को डिस्कनेक्ट करने गई, तो बिजली चोरों ने विभाग के लोगों पर हमला कर दिया.

कनेक्शन काटने गई विभाग की टीम पर बिजली चोरों का हमला
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 10:25 AM IST

नई दिल्ली/ग्रे नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में बिजली विभाग की टीम बिजली के कनेक्शन को डिस्कनेक्ट करने गई थी. जहां बिजली चोरों ने विभाग के लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

बिजली विभाग की टीम पर हमला

जबकि JE समेत कई लोग चोटिले भी हुए हैं. घायलों का इलाज दादरी के स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

डायरेक्ट खंबे से चोरी हो रही थी बिजली

यह मामला दादरी के नई आबादी इलाके में मेवातीयान मोहल्ले का है. बकयादार नईम के ऊपर बिजली विभाग की काफी रकम बाकी है.
जिसको वसूलने और कनेक्शन को डिस्कनेक्ट करने के लिए जूनियर इंजीनियर रामकुमार योगेंद्र कुमार अपने छह-सात कर्मचारियों के साथ मेवातीयान मोहल्ले पहुंचे. वहां जाते ही उन्होंने देखा कि नईम के घर में डायरेक्ट खंबे से बिजली चोरी कर जलायी जा रही थी.

जब टीम ने कार्रवाई शुरू की तो नईम के साथ उनके भाइयो साहिद, राशिद और तौफीक समेत आधा दर्जन लोगो ने बिजली विभाग की टीम पर हमला बोल दिया. जिसमें सरकारी टीम का एक कर्मचारी हेमराज बुरी तरह से घायल हो गया और कई लोग चोटिले हो गए.

एक तो चोरी दूसरा सीनाजोरी

जेई ने बताया कि पहले तो नईम ने उसके परिवार की गाली-गलौज शुरू की. उसके बाद रिवॉल्वर निकालकर सरकारी कर्मचारियों के ऊपर हमला बोल दिया. हमले के बाद टीम में भगदड़ मच गई और जान बचाकर भागने की नौबत आ गई.

मामले की पूरी जानकारी नजदीकी थाने में दर्ज कराई गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने नईम और उसके परिवार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गए.

नई दिल्ली/ग्रे नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में बिजली विभाग की टीम बिजली के कनेक्शन को डिस्कनेक्ट करने गई थी. जहां बिजली चोरों ने विभाग के लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

बिजली विभाग की टीम पर हमला

जबकि JE समेत कई लोग चोटिले भी हुए हैं. घायलों का इलाज दादरी के स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

डायरेक्ट खंबे से चोरी हो रही थी बिजली

यह मामला दादरी के नई आबादी इलाके में मेवातीयान मोहल्ले का है. बकयादार नईम के ऊपर बिजली विभाग की काफी रकम बाकी है.
जिसको वसूलने और कनेक्शन को डिस्कनेक्ट करने के लिए जूनियर इंजीनियर रामकुमार योगेंद्र कुमार अपने छह-सात कर्मचारियों के साथ मेवातीयान मोहल्ले पहुंचे. वहां जाते ही उन्होंने देखा कि नईम के घर में डायरेक्ट खंबे से बिजली चोरी कर जलायी जा रही थी.

जब टीम ने कार्रवाई शुरू की तो नईम के साथ उनके भाइयो साहिद, राशिद और तौफीक समेत आधा दर्जन लोगो ने बिजली विभाग की टीम पर हमला बोल दिया. जिसमें सरकारी टीम का एक कर्मचारी हेमराज बुरी तरह से घायल हो गया और कई लोग चोटिले हो गए.

एक तो चोरी दूसरा सीनाजोरी

जेई ने बताया कि पहले तो नईम ने उसके परिवार की गाली-गलौज शुरू की. उसके बाद रिवॉल्वर निकालकर सरकारी कर्मचारियों के ऊपर हमला बोल दिया. हमले के बाद टीम में भगदड़ मच गई और जान बचाकर भागने की नौबत आ गई.

मामले की पूरी जानकारी नजदीकी थाने में दर्ज कराई गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने नईम और उसके परिवार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गए.

Intro:ग्रेटर नोएडा– ग्रेटर नोएडा के दादरी के कस्बे में विद्धुत उपकेंद्र चितैहरा की टीम बिजली का कनेक्शन को डिस्कनेक्ट करने गई थी जहां बिजली चोरों ने हमला कर दिया है जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि जेइ समेत कई लोग चोटिले हो गए हैं जिनका इलाज दादरी के स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली दादरी की पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।


Body:यह घर दादरी के नई आबादी इलाके में मेवातीयान मोहल्ले रहने वाले नईम का है। नाईम के ऊपर बिजली विभाग का काफी रकम बकाया है। जिसको वसूलने और कनेक्शन को डिस्कनेक्ट करने जूनियर इंजीनियर रामकुमार योगेंद्र कुमार अपने छह-सात कर्मचारियो के साथ पहुंचे तो पाया की। नईम के घर में डायरेक्ट खंबे से बिजली चोरी कर जलायी जा रही थी। जब टीम ने कार्रवाई शुरू की तो नाईम के साथ उनके भाइयो साहिद, राशिद और तौफीक समेत आधा दर्जन लोगो ने विद्धुत विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। जिसमें सरकारी टीम का एक कर्मचारी हेमराज बुरी तरह घायल हो गया हो गया और कई आँय लोगो को चोट आई है।

बाइट – राजकुमार (जेई विद्धुत उपकेंद्र चितैहरा ग्रेटर नोएडा)


Conclusion:जेई ने जो शिकायत थाने दर्ज कराई है उसमे आरोप लगाया है कि पहले तो नईम उसके परिवार ने गाली-गलौज शुरू की । उसके बाद नहीं मैं साहिद रिवाल्वर निकालकर सरकारी कर्मचारी हेमराज के ऊपर हमला बोल दिया और रिवाल्वर की बट मार कर हेमराज की पसली तोड़ दी। हमले के बाद टीम में भगदड़ मच गई और जान बचाकर इसकी इत्तला पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने नईम और उसके परिवार लोगों परिवार के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इनकी धरपकड़ के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.