नई दिल्ली/ग्रे नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में बिजली विभाग की टीम बिजली के कनेक्शन को डिस्कनेक्ट करने गई थी. जहां बिजली चोरों ने विभाग के लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
जबकि JE समेत कई लोग चोटिले भी हुए हैं. घायलों का इलाज दादरी के स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
डायरेक्ट खंबे से चोरी हो रही थी बिजली
यह मामला दादरी के नई आबादी इलाके में मेवातीयान मोहल्ले का है. बकयादार नईम के ऊपर बिजली विभाग की काफी रकम बाकी है.
जिसको वसूलने और कनेक्शन को डिस्कनेक्ट करने के लिए जूनियर इंजीनियर रामकुमार योगेंद्र कुमार अपने छह-सात कर्मचारियों के साथ मेवातीयान मोहल्ले पहुंचे. वहां जाते ही उन्होंने देखा कि नईम के घर में डायरेक्ट खंबे से बिजली चोरी कर जलायी जा रही थी.
जब टीम ने कार्रवाई शुरू की तो नईम के साथ उनके भाइयो साहिद, राशिद और तौफीक समेत आधा दर्जन लोगो ने बिजली विभाग की टीम पर हमला बोल दिया. जिसमें सरकारी टीम का एक कर्मचारी हेमराज बुरी तरह से घायल हो गया और कई लोग चोटिले हो गए.
एक तो चोरी दूसरा सीनाजोरी
जेई ने बताया कि पहले तो नईम ने उसके परिवार की गाली-गलौज शुरू की. उसके बाद रिवॉल्वर निकालकर सरकारी कर्मचारियों के ऊपर हमला बोल दिया. हमले के बाद टीम में भगदड़ मच गई और जान बचाकर भागने की नौबत आ गई.
मामले की पूरी जानकारी नजदीकी थाने में दर्ज कराई गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने नईम और उसके परिवार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गए.