नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली थाना क्षेत्र में अट्टा फतेपुर गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक बुजुर्ग और चार भैंसों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह किसान चारों भैंसों को चराने के लिए गया था. रास्ते में हाईटेंशन तार में करंट आने के कारण उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि यह हाईटेंशन तार पूर्व में आए तूफान में टूट गई थी, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से उसे जोड़ा नहीं गया. अब बिजली चालू हो चुकी थी इसी कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ.
बिजली विभाग की लापरवाही
बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति रोष है. परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक बुजुर्ग इंसान की मौत हो गई.