ETV Bharat / city

नोएडा: बेजुबानों की 'जुबां' बनें 'दितेज', 120 डॉग्स को दी नई जिंदगी - अर्थलिंग ट्रस्ट इंडिया

नोएडा के सेक्टर-127 की अर्थलिंग ट्रस्ट बेसहारा कुत्तों के लिए सहारा बन रही है. ट्रस्ट 120 बेसहारा कुत्तों की देखभाल कर रहा है. ऐसा कर ट्रस्त आज सभी के लिए मिसाल पेश कर रहा है. इतना ही नहीं ट्रस्ट बेसहारा कुत्तों को सर्द रातें गुज़ारने के लिए अंगीठी-कोयले जलाया जाता है.

earthlings trust giving shelter to 120 street dogs in noida
बेजुबान कुत्तों के लिए दितेज बने सहारा
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 1:15 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 2:03 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कुत्तों की वफ़ादारी के किस्से आपने तमाम सुने होंगे लेकिन इस रिपोर्ट में एक ऐसे ट्रस्ट कर बारे में जानेंगे जो कुत्तों से वफादारी की नई रेखाएं खींच रही है. हम बात कर रहे हैं अर्थलिंग ट्रस्ट की, सेक्टर-127 में तकरीबन 120 बेसहारा कुत्तों की देखभाल कर रहा है. दितेज गर्ग ने बताया कि ट्रीटमेंट, बूढ़े और पैरालाइज डॉग्स और रिकवर्ड डॉग्स का अलग-अलग सेक्शन बनाया है. बता दें क्योंकि सेक्टर-127 डूब क्षेत्र में है. ऐसे में बिजली की व्यवस्था के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जाता है और बेसहारा कुत्तों को सर्द रातें गुज़ारने के लिए अंगीठी-कोयले जलाया जाता है.

बेजुबान कुत्तों के लिए दितेज बने सहारा

120 बेसहारा डॉग्स का 'सहारा' बना ट्रस्ट

अर्थलिंग ट्रस्ट के संस्थापक दितेज गर्ग ने बताया कि 2 साल पहले कारवां शुरू हुआ. धीरे-धीरे संख्या बढ़ने लगी है. तकरीबन 120 से ज़्यादा बेसहारा डॉग्स की देखभाल और बीमार डॉग्स का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सबसे ज़्यादा संख्या देसी डॉग्स की है, जो सड़कों पर बेसहारा या बीमार पाए जाते हैं. तकरीबन 48 डॉग्स हैं जिनका इलाज़ किया जा रहा है. ट्रीटमेंट, बूढ़े और पैरालाइज डॉग्स और रिकवर्ड डॉग्स का अलग-अलग सेक्शन बनाया है, ताकि सभी डॉग्स का प्रॉपर ट्रीटमेंट हो सके.

ये भी पढ़ें:-भानु गुट के प्रदेश अध्यक्ष पर दोहरी जिम्मेदारी, बखूबी निभा रहे योगेश

सर्द रातों में उपले जलाकर देते हैं राहत

सर्द रातों में बेसहारा कुत्तों के लिए शेल्टर होम में अलग से व्यवस्था की गई है. शेल्टर होम में अलग से कमरे बनाए गए और उन्हें पन्नी से ढका गया है ताकि डॉग्स को हवाओं से बचाया जा सके। इसके अलावा कमरों में कोयले या कंडे सुलगाए जाते है ताकि बीमार कुत्तों को कड़कड़ाती ठंड से बचाया जा सके.

नई दिल्ली/नोएडा: कुत्तों की वफ़ादारी के किस्से आपने तमाम सुने होंगे लेकिन इस रिपोर्ट में एक ऐसे ट्रस्ट कर बारे में जानेंगे जो कुत्तों से वफादारी की नई रेखाएं खींच रही है. हम बात कर रहे हैं अर्थलिंग ट्रस्ट की, सेक्टर-127 में तकरीबन 120 बेसहारा कुत्तों की देखभाल कर रहा है. दितेज गर्ग ने बताया कि ट्रीटमेंट, बूढ़े और पैरालाइज डॉग्स और रिकवर्ड डॉग्स का अलग-अलग सेक्शन बनाया है. बता दें क्योंकि सेक्टर-127 डूब क्षेत्र में है. ऐसे में बिजली की व्यवस्था के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जाता है और बेसहारा कुत्तों को सर्द रातें गुज़ारने के लिए अंगीठी-कोयले जलाया जाता है.

बेजुबान कुत्तों के लिए दितेज बने सहारा

120 बेसहारा डॉग्स का 'सहारा' बना ट्रस्ट

अर्थलिंग ट्रस्ट के संस्थापक दितेज गर्ग ने बताया कि 2 साल पहले कारवां शुरू हुआ. धीरे-धीरे संख्या बढ़ने लगी है. तकरीबन 120 से ज़्यादा बेसहारा डॉग्स की देखभाल और बीमार डॉग्स का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सबसे ज़्यादा संख्या देसी डॉग्स की है, जो सड़कों पर बेसहारा या बीमार पाए जाते हैं. तकरीबन 48 डॉग्स हैं जिनका इलाज़ किया जा रहा है. ट्रीटमेंट, बूढ़े और पैरालाइज डॉग्स और रिकवर्ड डॉग्स का अलग-अलग सेक्शन बनाया है, ताकि सभी डॉग्स का प्रॉपर ट्रीटमेंट हो सके.

ये भी पढ़ें:-भानु गुट के प्रदेश अध्यक्ष पर दोहरी जिम्मेदारी, बखूबी निभा रहे योगेश

सर्द रातों में उपले जलाकर देते हैं राहत

सर्द रातों में बेसहारा कुत्तों के लिए शेल्टर होम में अलग से व्यवस्था की गई है. शेल्टर होम में अलग से कमरे बनाए गए और उन्हें पन्नी से ढका गया है ताकि डॉग्स को हवाओं से बचाया जा सके। इसके अलावा कमरों में कोयले या कंडे सुलगाए जाते है ताकि बीमार कुत्तों को कड़कड़ाती ठंड से बचाया जा सके.

Last Updated : Jan 10, 2021, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.