नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. वहीं लॉकडाउन के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा 144 लागू की गई. इसी बीच जिले से लेकर किसी प्रदेश तक में लगने वाले करीब 200 पॉइंटों को चिन्हित कर बैरियर लगाकर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए है. जहां भारी संख्या में दिन और रात पुलिस बल तैनात किए गए हैं, ताकि कोई भी संदिग्ध बिना अनुमति के गौतमबुद्ध नगर जिले में ना आ सके और ना ही जा सके.
धारा 188 के तहत कार्रवाई
इस दौरान जिनके द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है, उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई भी की जा रही है. लॉकडाउन का पुलिस विभाग द्वारा सख्ती के साथ पालन कराते हुए जिले में सैंकड़ों वाहनों चेक किए गए तो उनके चालान भी काटे गए.
लॉकडाउन के दौरान हुई कार्रवाई
गौतमबुद्ध नगर जिले के 200 चेकिंग पॉइंटों पर दिन-रात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि लोग अनावश्यक घर से बाहर निकले तो उनके ऊपर कारवाई की जा सके. धारा 144 का उल्लंघन करने पर धारा 188 की कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत आज तक पूरे जिले में 5 मुकदमे दर्ज किए गए.
जिसमें 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई हैं. वहीं 950 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 342 वाहनों के चालान काटे गए, तो 16 वाहनों को सीज भी किया गया. इसके साथ ही 5,300 रुपए शमन शुल्क भी वसूले गए. प्रशासन द्वारा आकस्मिक सेवाओं के लिए 6 वाहनों को परमिट भी जारी किया गया है.
उल्लंघन करने पर नहीं बख्शा जाएगा
कोविड-19 महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि किसी भी हाल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. सभी 200 चेकिंग पॉइंटों पर दिन और रात मुस्तैदी के साथ पुलिस ड्यूटी कर रही है.