ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा:ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा, नकली दवाएं जब्त - greater noida news

ग्रेटर नोएडा में ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि बगैर लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित हो रहा था. धड़ल्ले से नशीली दवाइयां बेची जा रही थी.

drug inspector raids medical store
ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 11:51 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ड्रग्स विभाग के अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा के सूतियाना गांव में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर एक लाख से ज्यादा की दवाएं जब्त की गई है. दवा के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.

ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा

सूतियाना गांव के न्यू सैनी ओम मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करने वाले ड्रग्स विभाग के इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने बताया कि सूतियाना गांव में बगैर लाइसेंस मेडिकल स्टोर संचालित होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम ने छापेमारी की और मेडिकल स्टोर संचालक देवेन्द्र कुमार दवाओं के कागजात, दुकान का लाइसेंस और बिल नहीं दिखा पाया. जिसके बाद टीम ने करीब एक लाख रुपये की दवाईयां जब्त कर ली. वहीं दो संदिग्ध औषधि के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.

वैभव बब्बर ने बताया कि इस अवैध मेडिकल स्टोर से काफी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद हुई हैं जिन्हें ग्रामीणों को बेचा जा रहा था. दवाओं की जांच रिपोर्ट आने पर आरोपी के खिलाफ न्यायालय में औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के तहत मुकदमा दायर किया जाएगा. जिसके तहत दस लाख रुपये जुर्माना और उम्र कैद की सजा का प्रावधान है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ड्रग्स विभाग के अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा के सूतियाना गांव में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर एक लाख से ज्यादा की दवाएं जब्त की गई है. दवा के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.

ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा

सूतियाना गांव के न्यू सैनी ओम मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करने वाले ड्रग्स विभाग के इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने बताया कि सूतियाना गांव में बगैर लाइसेंस मेडिकल स्टोर संचालित होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम ने छापेमारी की और मेडिकल स्टोर संचालक देवेन्द्र कुमार दवाओं के कागजात, दुकान का लाइसेंस और बिल नहीं दिखा पाया. जिसके बाद टीम ने करीब एक लाख रुपये की दवाईयां जब्त कर ली. वहीं दो संदिग्ध औषधि के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.

वैभव बब्बर ने बताया कि इस अवैध मेडिकल स्टोर से काफी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद हुई हैं जिन्हें ग्रामीणों को बेचा जा रहा था. दवाओं की जांच रिपोर्ट आने पर आरोपी के खिलाफ न्यायालय में औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के तहत मुकदमा दायर किया जाएगा. जिसके तहत दस लाख रुपये जुर्माना और उम्र कैद की सजा का प्रावधान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.