कानून का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई- DM, नोएडा - etv bharat
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी और नए मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कि गौतमबुद्ध नगर में आठ लाख रजिस्टर्ड मजदूर हैं. सभी फैक्ट्री मालिकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि उनकी सैलरी 7 मार्च से पहले दे दी जाए.
नई दिल्ली /नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई और नए मुख्य चिकित्साधिकारी ए.पी चतुर्वेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतमबुद्ध नगर में आठ लाख रजिस्टर्ड मजदूर हैं. सभी फैक्ट्री मालिकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि उनकी सैलरी 7 मार्च से पहले दे दी जाए.
घर से बाहर निकले तो करेंगे कार्रवाई
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में 512 टेस्टिंग किट, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट 11 हज़ार, 5 हज़ार से ज़्यादा मास्क की है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह कोरोना से लड़ने को तैयार है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि शहरवासी अपने घरों में रहे. जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग घरों के बाहर निकलेंगे और दूसरे लोगों को खतरे में डालेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
नोएडा में 11,853 हजार पंजीकृत मजदूर को 1 हजार रूपय दिए गए हैं और बाकि 15 हजार लोगों को और भेजा जाएगा. वहीं 1700 मनरेगा मजदूरों को भी 1 हजार रुपये दिया गया है.
कोरोना से लड़ाई किसी व्यक्ति की नहीं
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से लड़ाई किसी व्यक्ति की नहीं, इसलिए सभी वर्ग के व्यक्ति का साथ चाहिए. फिलहाल आज कोई नया केस नहीं आया है. गौतमबुद्ध नगर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 48 है.