नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने नोएडा के छलेरा गांव के सरकारी स्कूल के एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां जिलाधिकारी ने बच्चों से उनके 'मन की बात' जानी और बच्चों में आत्मविश्वास जगाया और प्राइमरी स्कूल के बच्चों के साथ 'हम होंगे कामयाब एक दिन' गाना गुनगुनाया. जिलाधिकारी ने होनहार बच्चों को रिजल्ट कार्ड देकर सम्मानित किया और बाकी बच्चों को भविष्य में अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित भी किया.
प्राइमरी स्कूल के कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने स्कूली बच्चों से उनके मन की बात जानी, बच्चों से उनके भविष्य के बारे में चर्चा की, बच्चों में कॉन्फिडेंस डेवेलोप करने का मूल मंत्र दिया और कहा खुद पर भरोसा रखें कि हम किसी से कम नहीं और लक्ष्य से डगमग न हों.