नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश (Rain In Delhi-NCR) की चेतावनी जारी की है. बारिश के कारण जहां दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को जगह-जगह ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है, वहीं, दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के जिलाधिकारी कार्यालय में घुटने भर पानी जमा हो गया है. बताया जा रहा है कि यहां पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है.
ग्रेटर नोएडा जिलाअधिकारी के मुख्यालय पर पानी जमा होने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. इसके अलावा फरियादियों को भी जिलाअधिकारी कार्यालय पहुंचने में दिक्कत हो रही है. यहां थोड़ी सी बारिश होते ही पानी जमा हो जाता है. जिला कलेक्ट्रेट की तरफ से प्राधिकरण को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें : नोएडा: बारिश, ठंड, कोहरे का ट्रिपल अटैक, AQI 400 के करीब दर्ज
जिलाधिकारी कार्यालय आने वाले फरियादियों का कहना है कि मजबूरी में पानी में घुसकर कार्यालय आना पड़ता है. जिनको ज्यादा जरूरी है वह पानी में घुसकर ही कार्यालय जा रहे हैं. हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है.
ये भी पढ़ें : नोएडा में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जलभराव ने बढ़ाई मुसीबत