ETV Bharat / city

नाेएडा में ट्विन टावर काे ढहाने का काम शुरू, जानिये क्या तैयारी कर रखी है इंजीनियराें ने

सुप्रीम कोर्ट के एक अहम फैसले के बाद सुपरटेक बिल्डर की सेक्टर 93a स्थित ट्विन टावर को गिराने की प्रक्रिया देखी जाए तो काफी जद्दोजहद के बाद करीब एक साल बाद शुरू हो गई है. सोमवार को ट्विन टावर में हलचल देखी गई, जहां डेढ़ सौ से अधिक मजदूर काम पर लगाए गए हैं और वह जगह-जगह से इंजीनियर के बताए गए स्थान को तोड़ने का काम कर रहे हैं. वही ग्राउंड फ्लोर पर जेसीबी के माध्यम से भी दीवारों में सुराख बनाए जा रहे हैं.

नाेएडा में ट्विन टावर
नाेएडा में ट्विन टावर
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 8:38 PM IST

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद सुपरटेक बिल्डर की नोएडा के सेक्टर 93a स्थित 40 बहुमंजिला इमारत को गिराने वाली कंपनी द्वारा प्रक्रिया सोमवार को शुरू कर दी गई है. डेढ़ सौ से अधिक मजदूर स्पाट पर लाए गए हैं. एडिफाइस इंजीनियरिंग कंपनी के इंजीनियरों द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर जगह-जगह तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई है. कंपनी द्वारा फाइनल रूप से 25 फरवरी तक ब्लास्ट डिजाइन वाइब्रेशन एनालिसिस को पूरी तरह से तैयार करके संबंधित विभाग को सौंपी जाएगी.

फिलहाल ट्विन टावर गिराये जाने के संबंध में वहां मौजूद कंपनी के कर्मचारियों से जब बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि अभी और भी मजदूरों की संख्या यहां पर बढ़ाई जाएगी. साथ ही अन्य आधुनिक मशीनें भी लाई जाएंगी. सभी प्रक्रिया में करीब तीन महीने का समय लगेगा. टावर को 22 मई तक गिराने का काम पूरा किया जाएगा. ट्विन टावर को गिराने वाली कंपनी द्वारा 25 फरवरी तक अपने सारे सिस्टम को पूरा कर लिया जाएगा.

नाेएडा में ट्विन टावर काे ढहाने का काम शुरू
नाेएडा में ट्विन टावर काे ढहाने का काम शुरू
साइट पर जुटे मजदूर.
साइट पर जुटे मजदूर.
ट्विन टावर में काम करता मजदूर.
ट्विन टावर में काम करता मजदूर.
गेट पर चस्पाया गया नाेटिस.
गेट पर चस्पाया गया नाेटिस.
नाेएडा में ट्विन टावर काे ढहाने की प्रक्रिया शुरू.

इसे भी पढ़ेंः सुपरटेक केस में सुप्रीम कोर्ट का आदेश- 14 दिन में 40 मंजिला ट्विन टावर गिराएं

वही 10 विभागों से ली जाने वाली एनओसी भी पूरी कर ली गई है. कंपनी द्वारा टावर को गिराए जाने की प्रक्रिया में गेल अपने दिशा निर्देश देने का काम करेगा. वहीं पुलिस विभाग से लेकर ट्रैफिक विभाग और अन्य विभागों को विस्फोट रखने खरीदने और प्रयोग करने के संबंध में एनओसी जारी की गई है.

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद सुपरटेक बिल्डर की नोएडा के सेक्टर 93a स्थित 40 बहुमंजिला इमारत को गिराने वाली कंपनी द्वारा प्रक्रिया सोमवार को शुरू कर दी गई है. डेढ़ सौ से अधिक मजदूर स्पाट पर लाए गए हैं. एडिफाइस इंजीनियरिंग कंपनी के इंजीनियरों द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर जगह-जगह तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई है. कंपनी द्वारा फाइनल रूप से 25 फरवरी तक ब्लास्ट डिजाइन वाइब्रेशन एनालिसिस को पूरी तरह से तैयार करके संबंधित विभाग को सौंपी जाएगी.

फिलहाल ट्विन टावर गिराये जाने के संबंध में वहां मौजूद कंपनी के कर्मचारियों से जब बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि अभी और भी मजदूरों की संख्या यहां पर बढ़ाई जाएगी. साथ ही अन्य आधुनिक मशीनें भी लाई जाएंगी. सभी प्रक्रिया में करीब तीन महीने का समय लगेगा. टावर को 22 मई तक गिराने का काम पूरा किया जाएगा. ट्विन टावर को गिराने वाली कंपनी द्वारा 25 फरवरी तक अपने सारे सिस्टम को पूरा कर लिया जाएगा.

नाेएडा में ट्विन टावर काे ढहाने का काम शुरू
नाेएडा में ट्विन टावर काे ढहाने का काम शुरू
साइट पर जुटे मजदूर.
साइट पर जुटे मजदूर.
ट्विन टावर में काम करता मजदूर.
ट्विन टावर में काम करता मजदूर.
गेट पर चस्पाया गया नाेटिस.
गेट पर चस्पाया गया नाेटिस.
नाेएडा में ट्विन टावर काे ढहाने की प्रक्रिया शुरू.

इसे भी पढ़ेंः सुपरटेक केस में सुप्रीम कोर्ट का आदेश- 14 दिन में 40 मंजिला ट्विन टावर गिराएं

वही 10 विभागों से ली जाने वाली एनओसी भी पूरी कर ली गई है. कंपनी द्वारा टावर को गिराए जाने की प्रक्रिया में गेल अपने दिशा निर्देश देने का काम करेगा. वहीं पुलिस विभाग से लेकर ट्रैफिक विभाग और अन्य विभागों को विस्फोट रखने खरीदने और प्रयोग करने के संबंध में एनओसी जारी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.