नई दिल्ली/नोएडाः कई किलोमीटर दूर से दिखने वाले ट्विन टावर (Noida Twin Towers) के ध्वस्तीकरण के दिन धीरे-धीरे करीब आ रहे हैं. ट्विन टावर को गिराने वाली कंपनी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही अप्रैल 10 को ट्विन टावर में ध्वस्तीकरण (Demo of twin tower demolition will be on April 10) को लेकर एक डेमो किया जाएगा.
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से ट्विन टावर के आसपास कंपनी द्वारा तमाम तरह के स्लोगन लिखे जा रहे हैं. साथ ही ट्विन टावर के सामने से गुजरने वाले रोड को गुरुवार काे पूरी तरीके से बंद कर दिया गया था ताकि बहुमंजिला इमारत से गिरने वाले पत्थर किसी राहगीर को न लग जाए. टावर की करीब-करीब सभी दीवारें गिरा दी गई हैं और पिलरों में होल बनाना शुरू कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ट्विन टावर अब पिलरों पर खड़ा है. जिसमें जगह जगह पर ड्रिल मशीन से सुराग किए जा रहे हैं, जहां बारूद लगाया जाएगा. ध्वस्तीकरण (Noida Twin Tower Demolition) करने वाली टीम द्वारा हर उस पहलू पर नजर रखी जा रही है. ट्विन टावर की सुरक्षा में लगे गार्ड से जब बात की गई तो सुरक्षा गार्ड निरंजन मिश्रा द्वारा बताया गया कि कंपनी द्वारा सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. एक दिन के लिए आम रास्ते को बंद कर दिया गया था. साथ ही आम पब्लिक को टावर से दूरी बना कर जाने की सलाह दी जा रही है, ताकि किसी प्रकार का कोई हादसा न हो.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप