नई दिल्ली/नोएडा : नाेएडा जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को कोविड-19 महामारी (corona infected in noida) से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई. इसमें बताया गया कि विगत 24 घंटे के अंदर 727 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 1323 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं. अब तक ठीक होने वालों की संख्या 86 हजार 862 हाे गयी है. वहीं अब तक संक्रमित होने वालों की संख्या 92 हजार 547 पहुंच गई है.
जनपद में 5201 अब भी ऐसे हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उनका इलाज चल रहा है. वहीं विगत 24 घंटे के अंदर दो लोगों की कोरोना वायरस से मौत (Two died of corona in Noida) हुई है. अब तक मरने वालों की संख्या चार साै 73 हाे गई है. गौतम बुध नगर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा का कहना है कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए हर स्तर पर स्वास्थ विभाग द्वारा तैयारी की गई है.
इसे भी पढ़ेंःDelhi Corona : कल के मुकाबले आज फिर बढ़े मामले, 31 लोगों की गई जान
संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज देने का हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. जनपद में अब तक 1,87,743 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. विगत 24 घंटे के अंदर आरटी पीसीआर के माध्यम से 699 और एंटीजन के माध्यम से 28 लोगों के सैंपल लेकर जांच की जा चुकी है.