ETV Bharat / city

दहेज में नहीं मिली कार तो ले ली बहू की जान, पति समेत तीन गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने में बुलंदशहर के औरंगाबाद निवासी एक व्यक्ति द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया कि उसकी पुत्री की हत्या दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुराल पक्ष द्वारा की गई है. जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली.

daughter in law murder for not getting dowry in noida
आरोपियों की गिरफ्तारी
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 12:12 PM IST

नई दिल्ली/ ग्रे.नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की हत्या सिर्फ इस बात के लिए उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने कर दी क्योंकि वह दहेज में कार लेकर नहीं आई. विवाहिता की हत्या किए जाने के संबंध में थाना बिसरख पर मृतका के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पति, ससुर और जेठ को गिरफ्तार किया है.


ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पर बुलंदशहर के औरंगाबाद निवासी एक व्यक्ति द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया कि उसकी पुत्री की हत्या दहेज की मांग पूरी ना होने पर की गई है. पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 304b, 323, 498ए आईपीसी और 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

दहेज नहीं मिलने पर की बहू की हत्या

इस मामले में पुलिस ने थाना क्षेत्र के तिगरी गांव से मृतका का आरोपी ससुर दयानंद, पति सौरभ पुत्र और जेठ गौरव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी मूल रूप से मेरठ के परीक्षितगढ़ के रहने वाले हैं और ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में शांति विहार तिगरी में रहते हैं. आरोपियों द्वारा विवाहिता की 30 जुलाई को हत्या की गई थी.

यह भी पढ़ें:- DELHI CRIME : लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे 32 मामलों में बैड करेक्टर तड़ीपार बदमाश गिरफ्तार



दहेज हत्या के संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मृतका से दहेज में कार की मांग करने के साथ ही उससे मारपीट और मानसिक तथा शरीर रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसकी मांग पूरी न होने पर जान से मारने का काम आरोपियों द्वारा किया गया. मृतका की शादी करीब ढाई साल पूर्व हुई थी. जिसकी एक 11 माह की बच्ची भी है. संबंधित धाराओं में दर्ज मुकदमे के आधार पर सभी आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें:- नोएडा में देवरिया और उन्नाव से गांजा लाकर बेचने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार

नई दिल्ली/ ग्रे.नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की हत्या सिर्फ इस बात के लिए उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने कर दी क्योंकि वह दहेज में कार लेकर नहीं आई. विवाहिता की हत्या किए जाने के संबंध में थाना बिसरख पर मृतका के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पति, ससुर और जेठ को गिरफ्तार किया है.


ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पर बुलंदशहर के औरंगाबाद निवासी एक व्यक्ति द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया कि उसकी पुत्री की हत्या दहेज की मांग पूरी ना होने पर की गई है. पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 304b, 323, 498ए आईपीसी और 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

दहेज नहीं मिलने पर की बहू की हत्या

इस मामले में पुलिस ने थाना क्षेत्र के तिगरी गांव से मृतका का आरोपी ससुर दयानंद, पति सौरभ पुत्र और जेठ गौरव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी मूल रूप से मेरठ के परीक्षितगढ़ के रहने वाले हैं और ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में शांति विहार तिगरी में रहते हैं. आरोपियों द्वारा विवाहिता की 30 जुलाई को हत्या की गई थी.

यह भी पढ़ें:- DELHI CRIME : लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे 32 मामलों में बैड करेक्टर तड़ीपार बदमाश गिरफ्तार



दहेज हत्या के संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मृतका से दहेज में कार की मांग करने के साथ ही उससे मारपीट और मानसिक तथा शरीर रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसकी मांग पूरी न होने पर जान से मारने का काम आरोपियों द्वारा किया गया. मृतका की शादी करीब ढाई साल पूर्व हुई थी. जिसकी एक 11 माह की बच्ची भी है. संबंधित धाराओं में दर्ज मुकदमे के आधार पर सभी आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें:- नोएडा में देवरिया और उन्नाव से गांजा लाकर बेचने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.