नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बिरयानी बेचकर आजीविका चलाने वाले एक दलित युवक के साथ दबंगों ने मारपीट की. मारपीट का ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
मामूली विवाद में की पिटाई
बताया जा रहा है कि रबूपुरा कस्बा के अंबेडकरनगर का रहने वाला युवक यमुना एक्सप्रेस-वे के खेड़ा अंडरपास के पास वेज बिरयानी बेचता है. रेहड़ी लगाकर बिरयानी बेचने वाले इस युवक का गांव के कुछ दंबगों के साथ विवाद हो गया. जिसके बाद दबंगों ने गाली-गलौज की और उसे जमकर पीटा. इतना ही नहीं उन्होंने जातिसूचक शब्द का भी इस्तेमाल किया. इसी दौरान दबंग लगातार उसे बिरयानी बेचने से मना भी करते रहे.
तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
एसपी रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर खेड़ा मोहम्दाबाद निवासी तीन युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.