नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर के दादरी से विधायक तेजपाल सिंह नागर ने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी कि उनके अंदर कोरोना पॉजिटिव के लक्षण पाए गए. जिसको देखकर उन्होंने अपना चेकअप कराया तो उनकी पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह जानकारी उन्होंने ट्वीट कर सभी लोगों को दी.
साथ में रहने वालों को टेस्ट कराने की दी सलाह
दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने अपने संपर्क में आने वाले लोगों को मिलकर सलाह दी है कि वह भी कोविड-19 के अनुसार अपना जांच कराएं. क्योंकि उनके अंदर शुरुआती दौर में कोविड-19 के लक्षण पाए गए हैं.