नई दिल्ली/नोएडा: युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए दादरी क्षेत्र के चिटैहरा गांव में स्टेडियम का शिलान्यास किया गया. इसे क्षेत्र के पहले स्टेडियम के तौर पर पहचान मिली है. इस स्टेडियम का निर्माण 24 बीघा जमीन पर होना है, जिसकी लागत 85 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है.
दादरी क्षेत्र के इस पहले स्टेडियम का शिलान्यास दादरी विधायक तेजपाल नागर ने किया. मिली जानकारी के अनुसार स्टेडियम की 24 बीघा जमीन चिटैहरा गांव में प्रधान और बीडीसी की मदद से उपलब्ध कराई गई है. विधायक तेजपाल नागर का कहना है कि स्टेडियम के बन जाने के बाद आसपास के क्षेत्र के युवा अच्छी प्रैक्टिस कर सकेंगे, साथ ही उन्हें एक बेहतर मंच भी मिलेगा.
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने बताया कि अगर स्टेडियम निमार्ण की निर्धारित रकम कम पड़ती है, तो वे रकम स्वीकृत कराने का काम करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि गांव के प्रधान और अन्य लोगों द्वारा स्टेडियम के लिए जमीन देकर एक बेहतरीन कार्य किया गया है. सरकार की मंशा है कि गांव-गांव में स्टेडियम बनाया जाए, ताकि युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके. उन्होंने कहा कि स्टेडियम छोटा हो या बड़ा पर बनना जरूरी है और इसके लिए गांव-गांव में जमीन चिह्नित करने का काम किया जा रहा है.