ETV Bharat / city

दादरी में बनेगा नया स्टेडियम, विधायक ने किया शिलान्यास - dadri stadium foundation stone laid

नोएडा के दादरी क्षेत्र में स्टेडियम का निर्माण होने जा रहा है. क्षेत्र विधायक तेजपाल नागर ने स्टेडियम का शिलान्यास किया है. स्टेडियम की निर्माण लागत 85 लाख रुपये बताई जा रही है.

दादरी में बनेगा नया स्टेडियम
दादरी में बनेगा नया स्टेडियम
author img

By

Published : May 6, 2022, 9:36 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए दादरी क्षेत्र के चिटैहरा गांव में स्टेडियम का शिलान्यास किया गया. इसे क्षेत्र के पहले स्टेडियम के तौर पर पहचान मिली है. इस स्टेडियम का निर्माण 24 बीघा जमीन पर होना है, जिसकी लागत 85 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है.

दादरी क्षेत्र के इस पहले स्टेडियम का शिलान्यास दादरी विधायक तेजपाल नागर ने किया. मिली जानकारी के अनुसार स्टेडियम की 24 बीघा जमीन चिटैहरा गांव में प्रधान और बीडीसी की मदद से उपलब्ध कराई गई है. विधायक तेजपाल नागर का कहना है कि स्टेडियम के बन जाने के बाद आसपास के क्षेत्र के युवा अच्छी प्रैक्टिस कर सकेंगे, साथ ही उन्हें एक बेहतर मंच भी मिलेगा.

दादरी में बनेगा नया स्टेडियम

दादरी विधायक तेजपाल नागर ने बताया कि अगर स्टेडियम निमार्ण की निर्धारित रकम कम पड़ती है, तो वे रकम स्वीकृत कराने का काम करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि गांव के प्रधान और अन्य लोगों द्वारा स्टेडियम के लिए जमीन देकर एक बेहतरीन कार्य किया गया है. सरकार की मंशा है कि गांव-गांव में स्टेडियम बनाया जाए, ताकि युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके. उन्होंने कहा कि स्टेडियम छोटा हो या बड़ा पर बनना जरूरी है और इसके लिए गांव-गांव में जमीन चिह्नित करने का काम किया जा रहा है.

नई दिल्ली/नोएडा: युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए दादरी क्षेत्र के चिटैहरा गांव में स्टेडियम का शिलान्यास किया गया. इसे क्षेत्र के पहले स्टेडियम के तौर पर पहचान मिली है. इस स्टेडियम का निर्माण 24 बीघा जमीन पर होना है, जिसकी लागत 85 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है.

दादरी क्षेत्र के इस पहले स्टेडियम का शिलान्यास दादरी विधायक तेजपाल नागर ने किया. मिली जानकारी के अनुसार स्टेडियम की 24 बीघा जमीन चिटैहरा गांव में प्रधान और बीडीसी की मदद से उपलब्ध कराई गई है. विधायक तेजपाल नागर का कहना है कि स्टेडियम के बन जाने के बाद आसपास के क्षेत्र के युवा अच्छी प्रैक्टिस कर सकेंगे, साथ ही उन्हें एक बेहतर मंच भी मिलेगा.

दादरी में बनेगा नया स्टेडियम

दादरी विधायक तेजपाल नागर ने बताया कि अगर स्टेडियम निमार्ण की निर्धारित रकम कम पड़ती है, तो वे रकम स्वीकृत कराने का काम करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि गांव के प्रधान और अन्य लोगों द्वारा स्टेडियम के लिए जमीन देकर एक बेहतरीन कार्य किया गया है. सरकार की मंशा है कि गांव-गांव में स्टेडियम बनाया जाए, ताकि युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके. उन्होंने कहा कि स्टेडियम छोटा हो या बड़ा पर बनना जरूरी है और इसके लिए गांव-गांव में जमीन चिह्नित करने का काम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.