ETV Bharat / city

मिहिर भोज की मूर्ति पर नहीं थम रहा बवाल, 'गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत' पर रोक - गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत पर रोक

सम्राट मिहिर भोज गुर्जर थे या राजपूत, यह विवाद उत्तर प्रदेश में बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले को लेकर ग्रेटर नोएडा के दादरी में आज 'गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत' का आयोजन होने वाला था, जिसकी अनुमति सरकार ने नहीं दी.

Dadri area converted into cantonment of noida
मिहिर भोज की मूर्ति पर नहीं थम रहा बवाल
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 4:19 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा : सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति से गुर्जर शब्द हटाने को लेकर विवाद जोर पकड़ रहा है. दादरी से शुरू हुआ यह विवाद अब गांव-गांव और दूसरे शहरों और राज्यों तक पहुंच गया है. दादरी में आज आयोजित होने वाली 'गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत' को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी, लेकिन गुर्जर महासभा संगठन इस महापंचायत के आयोजन पर अमादा है. सोशल मीडिया पर भी महापंचायत का प्रचार किया जा रहा है और तर्क-वितर्क किए जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है और दादरी इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

ग्रेटर नोएडा में 'गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत' को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है, जिससे दूर-दूर तक सड़कों पर पुलिस बल नजर आ रहा है. वाहन चालकों को रोककर चेकिंग की जा रही है. इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि महापंचायत आयोजित करने की अनुमति नहीं है. इसलिए यहां कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी जाएगी. पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया. मूर्ति को लेकर राजपूत और गुर्जर संगठनों में विवाद हुआ था, मूर्ति की पत्थर की थाली से गुर्जर शब्द निकाले जाने पर गुर्जर समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए थे और विधायक के घर जाकर हंगामा भी किया था.

आयोजित होने वाली 'गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत' को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी.

आज मिहिर भोज कॉलेज में गुर्जर महासभा संस्था की ओर से महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. इसमें उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से गुर्जर समुदाय के लोगों को निमंत्रण दिया गया है. उसी को देखते हुए रविवार को दादरी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. स्थिति यह है कि सड़कों पर पुलिस बल देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया हो.

यह भी पढ़ें:- मालाबार नरसंहार के 100 साल : आरएसएस-भाजपा ने इतिहास को फिर से लिखने की जरूरत दोहराई

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी के कार्यक्रम में कमांडो के साथ पहुंचा 'जूनियर योगी', लगे जय श्रीराम के नारे

पुलिस कर्मियों के द्वारा वाहन चालकों को रोककर उनसे पूछताछ और चेकिंग की जा रही है. ताकि लोग महापंचायत में न पहुंच सकें. पुलिस विभाग का कहना है कि किसी भी हाल में महापंचायत नहीं होने दी जाएगी, जो भी कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.



इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक कुमार का कहना है कि किसी भी प्रकार की पंचायत की अनुमति नहीं ली गई है. जनपद में धारा 144 लागू है, अगर किसी के भी द्वारा पंचायत करने की कोशिश की जाती है तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि दादरी क्षेत्र में कोई भी वाहन बाहर से या सीमावर्ती क्षेत्रों से आ रहे हैं या जा रहे हैं तो उन्हें सघनता से चेक किया जाए. किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा : सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति से गुर्जर शब्द हटाने को लेकर विवाद जोर पकड़ रहा है. दादरी से शुरू हुआ यह विवाद अब गांव-गांव और दूसरे शहरों और राज्यों तक पहुंच गया है. दादरी में आज आयोजित होने वाली 'गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत' को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी, लेकिन गुर्जर महासभा संगठन इस महापंचायत के आयोजन पर अमादा है. सोशल मीडिया पर भी महापंचायत का प्रचार किया जा रहा है और तर्क-वितर्क किए जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है और दादरी इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

ग्रेटर नोएडा में 'गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत' को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है, जिससे दूर-दूर तक सड़कों पर पुलिस बल नजर आ रहा है. वाहन चालकों को रोककर चेकिंग की जा रही है. इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि महापंचायत आयोजित करने की अनुमति नहीं है. इसलिए यहां कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी जाएगी. पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया. मूर्ति को लेकर राजपूत और गुर्जर संगठनों में विवाद हुआ था, मूर्ति की पत्थर की थाली से गुर्जर शब्द निकाले जाने पर गुर्जर समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए थे और विधायक के घर जाकर हंगामा भी किया था.

आयोजित होने वाली 'गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत' को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी.

आज मिहिर भोज कॉलेज में गुर्जर महासभा संस्था की ओर से महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. इसमें उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से गुर्जर समुदाय के लोगों को निमंत्रण दिया गया है. उसी को देखते हुए रविवार को दादरी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. स्थिति यह है कि सड़कों पर पुलिस बल देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया हो.

यह भी पढ़ें:- मालाबार नरसंहार के 100 साल : आरएसएस-भाजपा ने इतिहास को फिर से लिखने की जरूरत दोहराई

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी के कार्यक्रम में कमांडो के साथ पहुंचा 'जूनियर योगी', लगे जय श्रीराम के नारे

पुलिस कर्मियों के द्वारा वाहन चालकों को रोककर उनसे पूछताछ और चेकिंग की जा रही है. ताकि लोग महापंचायत में न पहुंच सकें. पुलिस विभाग का कहना है कि किसी भी हाल में महापंचायत नहीं होने दी जाएगी, जो भी कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.



इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक कुमार का कहना है कि किसी भी प्रकार की पंचायत की अनुमति नहीं ली गई है. जनपद में धारा 144 लागू है, अगर किसी के भी द्वारा पंचायत करने की कोशिश की जाती है तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि दादरी क्षेत्र में कोई भी वाहन बाहर से या सीमावर्ती क्षेत्रों से आ रहे हैं या जा रहे हैं तो उन्हें सघनता से चेक किया जाए. किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.