नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में बदमाशों के हौसले किस हद तक बुलंद हैं, यह आसानी से देखा जा सकता है. अभी चंद दिनों पहले बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा में दंपति की हत्या कर दी थी. वहीं आज नोएडा में कंपनी में तैनात गार्ड की हत्या लूटपाट का विरोध करने के कारण की गई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-2 में स्थित एक फैक्टरी में मंगलवार को एक बदमाश ने वहां तैनात गॉर्ड को गोली मार दी, जिससे गार्ड की मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही कई टीमें गठित कर आरोपी की तलाशी की जा रही है.
आनन-फानन में पहुंची पुलिस
नोएडा सेक्टर-2 के ब्रिंक्स कंपनी की, जहां आज सुबह करीब 4 बजे एक बदमाश ने कंपनी में तैनात गार्ड को गोली मार दी, जिससे गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह करीब 4 बजे सेक्टर-2 स्थित बरिंग्स कंपनी में एक बदमाश दीवार कूद के पहुंच गया. फैक्ट्री में बने कंट्रोल रूम में बैठे दो गार्डों ने जब देखा, तो एक गार्ड बाहर आया और उसे पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों में झड़प हो गई. इसी दैरान दूसरा गार्ड भी बाहर आ गया. झड़प के बाद बदमाश किसी तरह अपने आप को छुड़ा के भागने लगा और भागते समय उसने गोली चला दी. इसमें उसे पकड़ने वाले गार्ड को गोली लग गई, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज बरामद हो गयी है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:-पत्नी की हत्या में आरोपी पति गिरफ्तार, तंत्र-मंत्र, टोटके से था परेशान
इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि गार्ड द्वारा बदमाश को देखे जाने और पकड़ने के बाद गोली चलने की घटना हुई है. कई पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. वहीं सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है कई टीमें बना दी गई हैं. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. फिलहाल लूट जैसी कोई वारदात वहां पर नहीं हुई है.