नई दिल्ली/नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे और उत्तर प्रदेश के उद्योगिक नगरी नोएडा में देखा जाए तो प्रत्येक दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश के 75 जिलों में गौतमबुद्ध नगर कोरोना के मामले में देखा जाए तो दूसरे स्थान पर है. वहीं लखनऊ पहले और गाजियाबाद जनपद तीसरे स्थान पर है.
गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को कोविड-19 महामारी से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें बताया गया कि विगत 24 घंटे के अंदर जनपद में 13 नए मामले कोरोना के सामने आए हैं. वहीं विभिन्न अस्पतालों से 6 लोग डिस्चार्ज हुए.
गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को कोविड-19 महामारी से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें बताया गया कि विगत 24 घंटे के अंदर जनपद में 13 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं विभिन्न अस्पतालों से 6 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर गए हैं. अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 63000 हो गई है.
जनपद के लिए राहत की बात यह है कि विगत 24 घंटे के अंदर किसी की भी कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है. वहीं अब तक मरने वालों की संख्या देखी जाए तो 468 पहुंच गई है. 54 लोग अभी भी ऐसे हैं, जो कोरोना महामारी से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के 249 नए मामले, एक की मौत
कोरोना महामारी के संबंध में गौतम बुद्ध नगर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि गैर जनपद और गैर प्रांत के साथ ही विदेश से आने वाले लोगों की लिस्ट तैयार करके उनकी जांच की जाती है. साथ ही पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. साथ ही अस्पतालों में भर्ती लोगों को बेहतर इलाज और अच्छी दवा दी जा रही है. जिसके चलते ठीक होने वालों की भी संख्या में वृद्धि हुई है.