नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने आदेश दिया है कि एम्बुलेंस चालक के द्वारा निर्धारित धनराशि से अधिक की मांग करने पर अब ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.
वहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा तत्काल आपकी समस्या का निस्तारण किया जाएगा और संबंधित एम्बुलेंस चालक के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं सभी कोविड अस्पतालों के पास ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की डियूटी भी लगाई गई है.
एंबुलेंस चालक हो जाएं सावधान
गौतमबुद्ध नगर में यह आदेश तब जारी किया गया जब काफी शिकायतें इस तरह की पुलिस प्रशासन को मिलने लगी थीं कि एम्बुलेंस चालकों द्वारा ज्यादा पैसा मांगा जा रहा है. इस आदेश के साथ ही कोविड मरीज के परिजनों को इस प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया गया है. जिस पर कोई भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है और उसे तत्काल ट्रैफिक विभाग द्वारा सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
इसके साथ ही जितने भी कोविड अस्पताल हैं उनके साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण अस्पतालों पर यातायात पुलिस नियुक्त किए गए हैं, जो कोविड मरीजों के लिए एंबुलेंस आदि की व्यवस्था हेतु समन्वय स्थापित कर, आवश्यक मदद करने का काम करेंगे.
दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई
डीसीपी ट्रैफिक का कहना है कि कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों के शव को ले जाने वाले एंबुलेंस चालकों द्वारा निर्धारित धनराशि से अधिक धनराशि मांगे जाने की शिकायतें आए दिन आ रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर चलाया गया है, जो भी शिकायत मिलेगी उसके आधार पर लोगों की मदद करने के साथ ही जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.