नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के चोरोली निवासी जुगन्द स्कूल चलाने के लिए रिश्तेदार गजेंद्र को दिए थे, जो कि विकलांग है. कोविड के दौरान स्कूल बंद होने के चलते स्कूल के मालिक स्कूल को किराए पर दे दिया. इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ. विवाद इस कदर बढ़ा कि श्योराज पक्ष ने विकलांग गजेंद्र के ऊपर लाठियों से हमला कर दिया.
विकलांग के ऊपर लगातार महिला और पुरुष लाठियां बरसाते रहे. वहीं, आसपास के लोगों ने पूरी वारदात का वीडियो मोबाइल से बनाया लिया. वीडियो वायरल होने के साथ ही पुलिस ने विकलांग गजेंद्र से तहरीर लेकर दोनों आरोपी महिला पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि दोनों पक्ष रिश्तेदार हैं. स्कूल के विवाद के चलते इनके बीच मारपीट हुई है. मुकदमा दर्ज कर दोनों ही आरोपी महिला पुरुष को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया. मामले की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें: शाहबाद डेयरी : मामूली बात पर दो पक्षों में मारपीट, CCTV में कैद हुई वारदात
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप