नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: कोरोना वायरस से जनसामान्य को बचाने और इसके संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. एटीएस ग्रेटर नोएडा हाउसिंग सोसायटी में प्रशासन ने सैनिटाइजेशन करवाया.
सोसायटी का एक व्यक्ति मिला था कोरोना संक्रमित
जनपद में कोरोना वायरस से बचाव और सभी जनपद वासियों को सुरक्षित करने तथा इसके संक्रमण को रोकने के लिये जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा लगातार अपने अपने स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. उप जिला अधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, उनकी टीम के अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के ने आज एटीएस ग्रेटर नोएडा हाउसिंग सोसायटी को सैनिटाइज करवाया.
बता दें कि यहां कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद सोसायटी सील कर दी गई है. साथ ही सोयायटी में रहने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है.