नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बीटा-2 कोतवाली में थाने में मौजूद कर्मचारियों के लिए कोरोना टेस्ट कैंप लगाया गया. इस टेस्टिंग के दौरान कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद थाने को सेनेटाइज किया गया.
कोतवाली में लगा कोरोना टेस्टिंग कैंप
आपको बता दें कि 3 दिन पूर्व बीटा-2 कोतवाली में ही तैनात दो होम गार्डों को लूट करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसमें एक आरोपी गार्ड का टेस्ट पॉजिटिव आया हैं. जिसके बाद कोतवाली में सभी पुलिस कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया. कोतवाली में तैनात लगभग 125 कर्मचारियों में से 80 कर्मचारियों ने अपना टेस्ट कराया. जांच के दौरान थाने का पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद थाने को सेनेटाइज कराने की कार्रवाई की गई.
टेस्टिंग में कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी आया कोरोना पॉजिटिव
थाने में तैनात 125 कर्मचारी जिसमें महिला एवं पुरुष शामिल थे. सभी कर्मचारियों का कोरोना वायरस जांच एंटीजन फास्ट किट के माध्यम से किया गया. जिसमें कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसे तत्काल डॉक्टर ने सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है. कोतवाली को सेनेटाइज करने की कार्रवाई जारी है.