नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिसके कारण पुलिसकर्मी भी लगातार संक्रमित पाए जा रहे हैं. अब तक जिले में अब तक 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
हालांकि, 30 पुलिसकर्मी रिकवर होकर अपने घर जा चुके हैं. इसी को देखते हुए नोएडा में सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रत्येक थाने में पहुंचकर पुलिसकर्मियों टेस्ट कर रही है और जिसकी रिपोर्ट महज 1 घंटे में दी जा रही है.
पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 70 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट किया. जिसमें से 5 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए. वहीं बीटा 2 कोतवाली में भी सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें से अभी इन लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.
गौरतलब है कि पुलिसकर्मी कोरोना काल में भी लगातार मुस्तैदी से अपने ड्यूटी की और हॉटस्पॉट एरिया से लेकर अस्पतालों तक ड्यूटी कर रहे हैं. इसी वजह से लगातार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण ही सभी पुलिसकर्मियों का टेस्ट कराया जा रहा है और पॉजिटिव आए पुलिसकर्मियों को आइसोलेशन वार्ड भेजा जा रहा है.