नई दिल्ली/नोएडाः दिल्ली की तर्ज पर नोएडा शहर में भी कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा. नोएडा प्राधिकरण शहर में सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सेक्टर 94 में हैबिटेट एंड कन्वेंशन सेंटर बना रहा है.
हैबिटेट एंड कन्वेंशन सेंटर की लागत तकरीबन 700 करोड़ आंकी गई है. कन्वेंशन सेंटर मॉडर्न आर्किटेक्चर और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर सहित मॉडल सुविधाओं से परिपूर्ण होगा. कन्वेंशन सेंटर में इको फ्रेंडली इमारत होगी और अपने लिए बिजली का उत्पादन खुद करेंगी.
काफी समय से थी इसकी मांग
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि कन्वेंशन सेंटर बनाने के पीछे दो मुख्य उद्देश्य हैं. पहला नोएडा में सामूहिक कार्यक्रम या जनसभा के लिए कोई बड़ी जगह नहीं है और कॉन्फ्रेंस के लिए कोई बड़ी जगह नहीं थी. काफी समय से मांग थी. ऐसे में दिल्ली की तर्ज पर नोएडा में कन्वेंशन सेंटर बनाया जा रहा है.
तकरीबन 700 करोड़ की लागत
कन्वेंशन सेंटर की लागत तकरीबन 650-700 करोड़ रुपये बताई जा रही है. कन्वेंशन सेंटर में कॉन्फ्रेंस, मार्केटिंग, होटल, एक टॉवर ऑफिस के लिए बनाया जाएगा. साथ ही कुछ टॉवर का निर्माण किया जाएगा, जिन्हें प्राइवेट प्लेयर्स को दिया जाएगा, ताकि कन्वेंशन सेंटर की फाइनैंशल वैल्यू रिकवर हो जाए.