ETV Bharat / city

नोएडा: थाना जारचा में हुआ पानी को लेकर विवाद, 20 लोग हुए गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा इलाके के उपरालसी गांव में सोमवार को दो पक्षों में पानी को लेकर झगड़ा हो गया. मामले की जांच करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 महिला सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया है.

controversy over water at jarcha police station in greater noida
ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा में हुआ पानी को लेकर विवाद
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 9:19 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: सोमवार को ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा इलाके के उपरालसी गांव में दो पक्षों में जमकर ईट पत्थर व लाठी-डंडे चले थे. मामले में जारचा पुलिस ने 3 महिला सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 27 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. यह विवाद रास्ते में पानी भरने को लेकर हुआ.

ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा में हुआ पानी को लेकर विवाद


दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई जारी

पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी तक कुल 20 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है. गांव में शांति-व्यवस्था बनी हुई है. मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची. इस विवाद में कोई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं है. पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगी हुई है.

गांव में शांति कायम

उपरालसी थाना जारचा में पानी के निकास को लेकर दो पक्षों में हुए झगडे़ के संबंध में डीसीपी थर्ड जोन ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह का कहना है कि शांति व्यवस्था जिस किसी के द्वारा बिगाड़ी जाएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले में 20 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, अन्य जो भी दोषी हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाकर दबिश दी जा रही है. गांव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. शांति व्यवस्था गांव में कायम है.

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: सोमवार को ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा इलाके के उपरालसी गांव में दो पक्षों में जमकर ईट पत्थर व लाठी-डंडे चले थे. मामले में जारचा पुलिस ने 3 महिला सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 27 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. यह विवाद रास्ते में पानी भरने को लेकर हुआ.

ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा में हुआ पानी को लेकर विवाद


दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई जारी

पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी तक कुल 20 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है. गांव में शांति-व्यवस्था बनी हुई है. मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची. इस विवाद में कोई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं है. पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगी हुई है.

गांव में शांति कायम

उपरालसी थाना जारचा में पानी के निकास को लेकर दो पक्षों में हुए झगडे़ के संबंध में डीसीपी थर्ड जोन ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह का कहना है कि शांति व्यवस्था जिस किसी के द्वारा बिगाड़ी जाएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले में 20 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, अन्य जो भी दोषी हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाकर दबिश दी जा रही है. गांव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. शांति व्यवस्था गांव में कायम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.