नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो चुका है, लेकिन अभी भी प्रवासी मजदूरों का पलायन देखने को मिल रहा है. कांग्रेस द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद हो तक भेजने के लिए बसों का इंतजाम किया जा रहा है. कांग्रेस के स्थानीय नेताओं की माने तो जल्द ही ढाई सौ बसें गाजियाबाद के कौशांबी डिपो और ढाई सौ बसें साहिबाबाद डिपो पहुंचेगी.
जानकारी के अनुसार नोएडा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त बसों का इंतज़ाम कर दिया है. सेक्टर 94 महामाया फ्लाईओवर पर नोएडा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बसों इंतज़ाम कर दिया है. मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद है. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक पंकज मालिक, प्रदेश महासचिव वीरेंद्र 'गुड्डू', नोएडा जिला अध्यक्ष शाहबुद्दीन मौके पर मौजूद बताए जा रहे हैं.
![Congress workers arranged additional buses for migrants workers in noida](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gbn-01-noida-breaking-congress-bus-vis-7202503_19052020200405_1905f_03335_99.jpg)