नई दिल्ली/नोएडाः कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर तीसरे दिन भी प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. नोएडा सेक्टर थाना 20 की पुलिस द्वारा धारा 151 के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई है. कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार तीन दिनों से पेट्रोल और डीजल के बढ़ रहे दामों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
पहले दिन कार्यकर्ताओं ने चार पहिया वाहन को रस्सी से बांधकर खींचा और विरोध दर्ज कराया. दूसरे दिन अर्धनग्न होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं आज तीसरे दिन भी प्रदर्शन कर रहे थे, तभी नोएडा सेक्टर 20 थाने की पुलिस फोर्स ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.
ये रहे मौजूद
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौतम अवाना, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुरूषोत्तम नागर, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव ललित अवाना, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अशोक शर्मा, रोहित अवाना, बिट्टू अवाना, राहुल नागर, लाला नागर, बेगराज धामा, सूरज बीडीसी, नीरज तंवर व अन्य मौजूद रहे,