नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल. वाई. ने बताया कि जिले में 15 अप्रैल तक के कोरोना संक्रमित सभी मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 1 मई तक 90 प्रतिशत लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
डीएम ने बताया कि हॉटस्पॉट्स इलाके में क्लीनिक खोले गए हैं ताकि स्क्रीनिंग के दौरान अगर किसी व्यक्ति में कोई लक्षण दिखाई तो उसे तुरंत क्वारंटीन या होम आइसोलेट किया जा सके.
जिलाधिकारी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन को दो कैटेगरी में बांटा गया है. कैटेगरी 1 में उन क्षेत्रों को रखा गया है जिनमें एक कोरोना संक्रमित मिला हो, उन क्षेत्रों के 400 मीटर की परिधि को सील किया गया है.
वहीं कैटेगरी 2 में उन इलाकों को रखा गया है जहां एक से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. उन क्षेत्रों की 1 किलोमीटर परिधि को सील किया गया है. जिलाधिकारी ने ये भी बताया कि फिलहाल गौतमबुद्ध नगर में 41 कंटेनमेंट जोन हैं.
इसके अलावा कंटेनमेंट जोन खोले जाने को लेकर डीएम ने कहा कि कुछ सोसायटीवासी अपने सेक्टर को कंटेनमेंट जोन से हटाने की बात कह रहे हैं. लेकिन भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक अगर RWA और AOA में एक भी कोरोना संक्रमित मिलता है तो गाइडलाइंस के मुताबिक 28 दिनों तक उसे कंटेनमेंट जोन के तौर पर चिन्हित कर सील कर दिया जाता है.