नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के कमर्शियल बेल्ट में सैकड़ों की संख्या में संविदा सफाई कर्मचारी एकत्रित हुए. जिन से प्राधिकरण ने कोरोना काल में काम लेकर न ही उनको वेतन दे रहा है और उन्हें बिना किसी नोटिस के नौकरी से निकाल दिया है. इससे नाराज होकर सभी ने प्राधिकरण के खिलाफ एक साथ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया.
वेतन नहीं मिलने से नाराज
सफाई कर्मचारियों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उनको अभी तक वेतन नहीं दिया गया. इसको लेकर वह कई बार अधिकारियों से मिल भी चुके हैं और हर बार उन्हें जल्द वेतन देने का आश्वासन भी मिलता है. इतना ही नहीं अब उनको कुछ नोटिस दिए बना ही नौकरी से निकालने की बात हुई है. जिसकी वजह से सभी ने विरोध प्रदर्शन किया.