नई दिल्ली/नोएडा : एक तरफ जहां देश में कोरोना की रोकथाम के लिए डॉक्टर, पुलिस और सफाईकर्मियों जैसे फ्रंटलाइन वर्कर्स अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की मदद कर रहे हैं. वहीं इन लोगों को कोरोना महामारी की दूसरी लहर के खतरे के बीच सुरक्षा उपकरणों और वेतन नहीं मिलने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नोएडा के सेक्टर 62 में आज सैकड़ों कचरा उठाने वाले गाड़ियों के ड्राइवरों ने वेतन नहीं बढ़ाने और कोरोना काल में कंपनी और प्राधिकरण की तरफ से सुरक्षा उपकरण नहीं देने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. वहीं वेडर भी कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन में उतरे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: 20 फीसदी से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 319 की मौत
मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगी हड़ताल
दरअसल इन लोगों का कहना है कि उनकी सैलरी बढ़ गयी थी, जिसे कंपनी देने से मना कर रही है. वहीं सुरक्षा उपकरण नहीं मिलने का आरोप भी कर्मचारी लगा रहे हैं. इस संबंध में एक सफाई कर्मचारी ने बताया कि हम लोग घर-घर जाकर कचरा उठाते हैं, ऐसे में हमें कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है.
ये भी पढ़ें : तीसरी लहर पर बोले केजरीवाल- हम तैयार, 30 हजार केस आए तो भी कर सकते हैं डील
बता दें कि नोएडा प्राधिकरण ने प्राइवेट कंपनी को डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए टेंडर जारी किया है. ऐसे में अब यह देखना होगा कि अब देखना होगा कि कर्मचारियों की मांग कंपनी या प्राधिकरण कब मानता है.