नई दिल्ली/नोएडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पंख देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक मुहिम शुरू की है. इस मुहिम के तहत सोसायटी और कॉलेज को साफ रखने वाली तमाम सोसायटियों को 2 लाख रुपये देकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पुरस्कृत करेगी. इसके लिए सोसायटी और कॉलेज को 31 जनवरी तक आवेदन करना होगा.
ऐसे मिलेगा पुरस्कार
पहले नंबर पर आने वाले सोसायटी और कॉलेज को 2 लाख रुपये का इनाम मिलेगा. दूसरे नंबर पर डेढ़ लाख रुपए और तीसरे नंबर पर 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से शहरों की स्वच्छता रैंकिंग जारी की जाएगी. ऐसे में शहरों को साफ और सुंदर बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपने स्तर पर स्वच्छता रैंकिंग की मुहिम शुरू की है.
31 जनवरी तक करें आवेदन
जानकारी के लिए बता दें कि इसमें दो कैटेगरी के तहत लोग आवेदन कर सकते हैं. पहली कैटेगरी में स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी है. वहीं दूसरी में बिल्डर और को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी हैं. 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके साथ ही 3 से 17 फरवरी तक सर्वे किया जाएगा. इसके बाद अथॉरिटी के अधिकारी सोसायटी, बिल्डरों और स्कूलों में तय मानकों के आधार पर मूल्यांकन कर जांच करेंगे.
मानकों की होगी जांच
बता दें कि इसमें कूड़ा निस्तारण प्रबंधन, हर घर में डस्टबिन, घर घर में कूड़ा कलेक्शन, कूड़ा निस्तारण के बाद बचे कचरे का निपटान, रीसाइकिल गीला और सूखा कूड़े के लिए अलग-अलग बंदोबस्त, कूड़ा उठाने के वाहन, साफ डस्टबिन, सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन सहित सभी मानकों पर जांच कर पुरस्कृत किया जाएगा.