नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: थाना बीटा-2 क्षेत्र के साइट-4 स्थित वेनिस मॉल के पास आईटीसी कंपनी का गोदाम है, जहां कुछ बदमाशों ने धावा बोलते हुए लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने यहां सिक्योरिटी गार्ड्स को घायल करते हुए लाखों के सिगरेट पर हाथ साफ कर दिया.
घटना की जानकारी होने पर गोदाम के मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. लूट की सूचना पाते ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और जांच जारी है. घायल गार्ड का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां वो जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. इस मामले में गोदाम के मालिक द्वारा कुछ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर करवाई गई है.
पढ़ें-चाणक्यपुरी: होटल के कमरे में दोस्त ने ही किया दुष्कर्म
आरटीसी के गोदाम में हुई लूट की वारदात के संबंध में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. डीसीपी ने कहा कि साथ ही अन्य पहलू पर भी जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
पढ़ें-केंद्र ने ब्यास का पानी रोका, तो 25% तक कम हो सकती है पानी की आपूर्ति- राघव चड्ढा