नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मामला नोएडा के थान फेज-2 की एनएसईजेड चौकी का है. यहां एक विवाहित महिला ने अपने साथ छेड़छाड़ और उत्पीड़न की शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने महिला की शिकायत पर ध्यान न देते हुए कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद महिला ने चौकी के सामने ही खुद को आग लगा ली. इसके बाद एसीपी ने इस मामले की गहराई से जांच की तो चौकी इंचार्ज की लापरवाही सामने आई. जांच रिपोर्ट आधार पर चौकी इंचार्ज उदय वीर सिंह को लाइन हाजिर किया गया.
डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि चौकी इंचार्ज को रिपोर्ट के आधार पर लाइन हाजिर किया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. मामला चौकी क्षेत्र स्थित एक गांव की है. यहां एक महिला ने कुछ लोगों के ऊपर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया गया था. वहीं दूसरे पक्ष ने महिला पर पैसा मांगने की बात कही है. इसी बीच 23 फरवरी को छेड़खानी का आरोप लगाने वाली महिला पुलिस चौकी के बाहर खुद पर तेल डालकर आग लगा ली. इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला को एक अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना के बाद उच्च अधिकारियों ने एसीपी सेंट्रल जोन नोएडा को मामले की जांच सौंपी गई. जांच के दौरान चौकी इंचार्ज की लापरवाही सामने आई. इसके बाद चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में अवैध खनन के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को किया गिरफ्तार