नई दिल्ली/नोएडा: वैसे तो दिल्ली-एनसीआर में मानसून दस्तक दे चुका है, लेकिन उत्तर भारत में लोग अभी भी गर्मी से बेहाल हैं. गर्मी से बचने के लिए कुछ लोग ठंडा पानी पीकर काम चला रहे हैं तो कुछ आइसक्रीम के सहारे हैं, लेकिन दनकौर थाना क्षेत्र के खेरली नहर से जो तस्वीरें आई हैं वो परेशान करती हैं. यहां बच्चे जान दांव पर लगा गर्मी से राहत पाने के लिए गोता लगाते हुए नजर आए.
प्रशासन ने बोर्ड लगा कर ली इतिश्री
बच्चे करीब 20 फीट ऊंचे विज्ञापन बोर्ड पर चढ़ते हैं और नहर में कूद जाते हैं. बच्चों की यह मस्ती हादसे को न्यौता है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी बच्चों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही. बस प्रशासन की तरफ से यहां एक चेतावनी बोर्ड लगा कर इतिश्री कर ली गई है और यहां लड़के एक-दूसरे को हवा में कलाबाजियां दिखाते हुए अपनी जान दांव पर लगा रहे हैं. जिस विज्ञापन बोर्ड पर चढ़ कर बच्चे नहर में कूदते हैं, वहीं से कुछ दूरी पर ही बिजली का खंभा भी लगा है.
आए दिन होते हैं हादसे
गौरतलब है कि आए दिन इस नहर में लोगों की मौत होती है. इसके बावजूद ना बच्चे यहां नहाने से बाज आते हैं ना ही प्रशासन और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई अमल में लाई जाती है. पुलिस की जिप्सी कई बार यहां से गुजरती है, लेकिन शायद उनके पास इतना समय नहीं की बच्चों को यहां नहाने से रोका जाए.